17 SEPT
Credit: Instagram
प्यार के सात वचन धर्मपत्नी शो के स्टार्स फहमान खान और अदिति शेट्टी जल्द ही शादी करने वाले हैं. अब खबर तो ऐसी ही है.
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक फहमान और अदिति एक दूसरे को लेकर बेहद सीरियस हैं. दोनों कुछ वक्त से साथ हैंगआउट करते देखे जाते हैं.
वो जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. शायद इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में ही दोनों पवित्र बंधन में बंध जाएंगे.
इंसाइडर ने ये भी बताया कि दोनों की पहली मुलाकात धर्मपत्नी के शो पर ही हुई थी, और वहीं से दोनों करीब आए और प्यार की शुरुआत हुई.
जल्द ही कपल अपना रिलेशनशिप अनाउंस करेगा. दोनों ने अभी तक इसे प्राइवेट इसलिए रखा है क्योंकि वो इंट्रोवर्ट किस्म के लोग हैं.
लेकिन फहमान और अदिति पूरी तरह से प्यार में डूबे हैं. जल्द ही वो अपनी शादी का भी अनाउंसमेंट करेंगे. हालांकि अभी ये डिसाइड नहीं हुआ है कि वो निकाह करेंगे या सात फेरे लेंगे.
क्योंकि अदिति हिंदू हैं तो फहमान मुस्लिम धर्म के हैं. वहीं फहमान और अदिति के बीच 3 साल का ऐज गैप है. रिपोर्ट्स को मानें तो अदिति उम्र में बड़ी हैं.
अब कपल सात फेरे लेता है या निकाह पढ़ता है या फिर दोनों ही रिवाज से शादी करेगा, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फैंस इनके लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
अदिति सनम तेरी कसम फिल्म का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं फहमान ने इमली जैसा हिट सीरियल भी किया है.