21 July 2024
Credit: Fahmaan Khan
टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम फहमान खान आजकल 18 साल बड़ी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी संग रिश्ते को लेकर चर्चा में आए हुए हैं. इन्होंने 'इमली' जैसे शो से घर-घर में अपनी पहचान बनाई है.
फहमान, एक टैलेंटेड एक्टर भी हैं. पर जब एक्टर ने एक्टिंग करनी शुरू की थी तो ये कुछ सीरियल्स में सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे.
धीरे-धीरे इन्हें जब एक्टिंग का एक्स्पीरियंस हुआ तो जाकर इन्हें सीरियल्स में लीड रोल ऑफर हुए. टीवी के शुरुआती दिनों को याद करते हुए फहमान ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए.
फहमान ने कहा- जब मैंने एक्टिंग की शुरुआत की थी तो लोग मेरे मुंह पर आकर कहते थे कि मैं अच्छा एक्टर नहीं हूं. मैं जब 'इश्क में मरजावां' कर रहा था तो डायरेक्टर मुझे बहुत गाली देते थे.
"शो 3 साल से चल रहा था. ये एक क्राइम थ्रिलर शो था. तो मुझे बहुत सारी चीजें याद करनी पड़ती थीं. मुझे रोज सुबह साढ़े 9 बजे 8 पेज की स्क्रिप्ट पकड़ा दी जाती थी और मेरा इसके आधे घंटे बाद शूट होता था."
"मैं सोचता था कि इतना सारा कुछ मैं कैसे अपने दिमाग में फीड करूंगा. वो भी इतने कम समय में. 7-8 टेक हो जाते थे और फिर डायरेक्टर बोलता था किसको लेकर आया है यार?"
"लाइन तक याद नहीं होती और फिर वो 2-3 गालियां बकता था. मैं रूम में वापस जाता था, खुद को थप्पड़ मारता था और दोबारा ट्राय करने का सोचता था. स्क्रिप्ट पढ़कर मैं फिर से कोशिश करता था."