फेम पाने के लिए एक्टर ने 13 साल छोटी एक्ट्रेस संग की झूठी दोस्ती? टूटे रिश्ते का बताया सच

5 Oct 2023

Credit: फहमान खान इंस्टाग्राम

एक वक्त था जब हर जगह सुम्बुल तौकीर खान और फहमान खान की दोस्ती के चर्चे होते थे. वहीं अब हर जगह इनके झगड़े पर बात होती है. 

फहमान ने तोड़ी चुप्पी 

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में फहमान ने उनके और सुम्बुल के बिगड़े रिश्ते पर बात की. वो कहते हैं- बुरा लगता है जब ये कहा जाता है कि मैं अटेंशन पाने के लिए सुम्बुल के नाम का इस्तेमाल करता हूं. 

'मुझे ऐसा करने की कोई जरुरत नहीं है. ना ही मैंने कभी ऐसा किया है और ना ही करने का इरादा है. मैं जो कुछ भी कहता हूं उसका गलत मतलब निकाला जाता है.'

'हम दोनों समझदार हैं और सब कुछ सोशल मीडिया पर डालने की जरुरत नहीं होती है. मैंने सुम्बुल को काव्या शो के लिए मैसेज किया. उन्हें ऑल द बेस्ट कहा.'

'पर जरुरी नहीं है कि मैं हर चीज सोशल मीडिया पर डाल कर उसका प्रमोशन करूं.' 

इससे पहले फहमान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी और सुम्बुल की दोस्ती एक्ट्रेस के पापा की वजह से टूटी है. वो नहीं चाहते हैं कि सुम्बुल और फहमान साथ काम करें.

इसलिए जब फहमान-सुम्बुल को म्यूजिक वीडियो के लिए साथ कास्ट किया गया, तो एक्ट्रेस के पापा ने दोनों को साथ में वीडियो करने की परमिशन नहीं दी. 

इसके अलावा दूसरी वजह ये भी बताई जाती है कि सुम्बुल जब बिग बॉस में थीं, तो फहमान ने उन्हें बाहर प्रमोट नहीं किया, जिस वजह से दोनों की दोस्ती में दरार आ गई.