'इंसान मर जाता है तो मूव ऑन कर जाते हैं', सुम्बुल संग दोस्ती पर बोले एक्टर फहमान

18 July 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन एक्टर फहमान खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ रिलेशनशिप को लेकर भी हेडलाइंस में रहते हैं.

क्यों टूटी सुम्बुल-फहमान की दोस्ती? 

एक वक्त था जब सोशल मीडिया पर फहमान खान और सुम्बुल तौकीर खान की दोस्ती की चर्चा होती थी, लेकिन पिछले साल इनकी सालों पुरानी दोस्ती टूट गई.

पहली बार एक्टर ने सुम्बुल संग टूटी दोस्ती पर बात की है. उन्होंने कहा- इमली में हमारी केमिस्ट्री और दोस्ती को काफी पसंद किया गया था. मैं उसकी केयर करता था. 

'यही चीज शो में हमारी केमिस्ट्री बेहतर बनाती थी. चीजें हो जाती हैं. जब आप शो से निकलते हो, तो दूसरी चीजों में बिजी हो जाते हैं. सुम्बुल के बारे में बात करता हूं, तो बहुत सारी चीजें हो जाती हैं.'

'कहा जाता है कि मैं उसके बारे में क्यों बात कर रहा हूं. हमारे दिल में एक-दूसरे के लिए अभी भी सम्मान है, लेकिन अब हमारी बातें नहीं होती हैं.' 

'कभी कभी उसकी स्टोरी पर कमेंट कर देता हूं, उधर से रिसपॉन्स भी आ जाता है.  अब चीजें पहले जैसी नहीं हैं.' आगे फहमान से पूछा गया कि क्या वो सुम्बुल की दोस्ती मिस करते हैं?

वो कहते हैं- नहीं अब मैं मूव ऑन कर चुका हूं. इंसान मर जाता है, तो भी हम मूव ऑन कर जाते हैं. फिर ये तो जिंदा है, कभी ना कभी मिल जाएंगे. दोस्ती टूटी, तो दिल टूटा लेकिन अब आगे बढ़ चुका हूं.