3 APRIL
Credit: Instagram
बीते दिनों खबर आई थी कि जन्नत जुबैर और फैसल शेख का रिश्ता टूट गया है. दोनों ने इंस्टा पर एक दूसरे को अनफॉलो किया है.
एक्स कपल ने अभी तक ब्रेकअप को कंफर्म नहीं किया है. हालांकि उन्होंने डेटिंग की भी पुष्टि नहीं की थी. लेकिन फैंस को उनकी नजदीकियां साफ दिखती थी.
उनके ब्रेकअप ने फैंस का भी दिल तोड़ा है. फैसल इन दिनों सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रहे हैं. ब्रेकअप की खबरों के बीच वो सेट पर परेशान दिखे.
लेटेस्ट एपिसोड में फैसल ब्लैक एप्रन चैलेंज के लिए फाइनल डिश बनाते वक्त टेंशन में दिखे. शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना उनसे बात करने आए.
फैसल से दुखी होने की वजह पूछी गई. तब उन्होंने कहा- मेरी जिंदगी में कुछ चीजें हैं जो डिस्टर्बिंग हैं. उसकी वजह से मैं परेशान हूं.
रणवीर ने फैसल को समझाते हुए कहा- एक बार जब आप किचन में हो, बाहर की दुनिया को बाहर ही छोड़ दो. वर्तमान पर फोकस करो.
तुम हमेशा कहते हो फिनिश लाइन मिस कर दी. जब तुम वहां तक पहुंचने वाले हो, खुद पर सवाल मत उठाओ. अपना बेस्ट दो. बाहरी बातों के बारे में मत सोचो.
वहीं शेफ विकास खन्ना ने फैसल से कहा- चैलेंज के आखिरी वक्त में तुम यहां वहां देख रहे हो. तुम पहले जैसे इंसान नहीं दिख रहे हो.
शेफ के समझाने के बाद फैजू मोटिवेटेड लगे. उन्होंने डिश पर फोकस कर अपना बेस्ट देने की कोशिश की. फैजू को शो में यूं परेशान देख फैंस का दिल भी टूट गया है.