करोड़पति हसीना के प्यार में एक्टर, कब होगा निकाह? बोला- मेरी शादी में...

20 Sept 2024

Credit: Instagram

फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू देखते ही देखते सोशल मीडिया और टेलीविजन का लोकप्रिय चेहरा बन गए हैं.

कब होगा फैजू का निकाह? 

फैजू को ये नेम-फेम पाने में बहुत साल लगे, लेकिन उन्होंने वो मुकाम पा लिया, जिसके हकदार थे.

फैजू अपने व्लॉग और शोज के अलावा जन्नत जुबैर संग रिलेशनशिप को लेकर भी हेडलाइंस में रहते हैं. 

जन्नत और फैजू एक-दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े पाए जाते हैं. दोनों ने हमेशा ही एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया, लेकिन इनका बॉन्ड बताता है कि ये रिश्ता दोस्ती से ज्यादा का है.

हाल में फैजू अपनी टीम 07 के संग लॉन्ग ड्राइव पर निकले. अदनान शेख ने उनसे कहा कि हमने सुना है कि इस साल तुम शादी करने वाले हो. बारात यहीं आसपास जाएगी या दूर.

इतना सुनते ही फैजू शरमा जाते हैं और कहते हैं कि हां मुझे शादी करनी है. मैं 28 का हो चुका हूं. एक-दो साल में शादी कर लूंगा.

मतलब फैजू 30 साल की तक आते-आते शादी कर लेंगे. फैन्स को यकीन है कि उनका निकाह जन्नत के साथ ही होगा. देखते हैं कि वो ये गुड न्यूज कब सुनाते हैं.