करोड़पति एक्ट्रेस के प्यार में हीरो! नहीं कर रहा शादी, बोला- अम्मी ने मना...

8 Sept 2024

Credit: Instagram

सोशल मीडिया स्टार और एक्टर फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू फैन्स के फेवरेट हैं. फैजू जिस भी शो में जाते हैं, फैन्स उन्हें भर-भर कर प्यार देते हैं.

जन्नत-फैजू कब करेंगे शादी?

सोशल मीडिया पर भी उनकी चर्चा होती रहती है. फैजू, जन्नत जुबैर संग अपनी दोस्ती को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. 

फैजू और जन्नत का बॉन्ड देखकर फैन्स कयास लगाते रहते हैं कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, फैजू-जन्नत हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते आए हैं. 

कुछ दिन पहले ही फैजू, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर पहुंचे, जहां उनसे उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया.

हर्ष पूछते हैं कि फैजू लाइफ में लाइफ पार्टनर, कितने साल के हो गए हो? फैजू हंसकर कहते हैं कि 'मेरी अम्मी ने मुझे खास सीखा कर भेजा है कि तुम शो में लड़कियों की बात मत करना.'

फिर भारती कहती हैं कि 'शादी का सीन है?' फैजू कहते हैं कि 'इंशाल्लाह एक-डेढ़ साल में शादी कर लूंगा. भारती दी आप भूलो मत मैंने आपसे कहा था कि आप मेरी शादी में आ रहे हो.' 

'आपने कहा था कि मैं एंकरिंग करूंगी.' वो कहते हैं कि 'एक-डेढ़ में शादी कर लेना है, क्योंकि अभी मैं 28 साल का हो चुका हूं. मेरी अम्मी की उम्र बढ़ती जा रही है.' 

'ऐसा नहीं है कि घर पर अम्मी को काम करना पड़ता है. अभी अम्मी काम कर रही है, बाहर से भी लोगों को हायर कर सकता हूं. मैं उनसे भी काम करवा सकता हूं.'

'पर वो होता है ना कि एक उम्र निकलने के बाद शादी करने का पॉइंट नहीं होता है.' भारती कहती हैं कि बहुत अच्छी बात है.