28 Feb 2025
Credit: Social Media
यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर फैजल शेख आजकल कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रहे हैं. कई बार फैजल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो फैजल, एक्ट्रेस जन्नत जुबैर को डेट कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां फैजल, जन्नत के साथ रिश्ता कन्फर्म करते दिख रहे हैं.
साथ ही वो शादी को लेकर भी अपने प्लान्स बता रहे हैं. कोरियोग्राफर फराह खान और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आपस में बात कर रहे हैं और फैजल और जन्नत का रिश्ता कहीं न कहीं कन्फर्म करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि फैजल की कुकिंग की फराह तारीफ कर रही हैं. इसपर फैजल अपनी शादी के प्लान्स भी बता रहे हैं. कह रहे हैं कि इस शो के बाद शादी पक्का हो जाएगी.
फैजल ने जन्नत का नाम तो नहीं लिया. पर फराह जरूर बोलती हैं कि शो के बाद वो खुद फैजल की शादी कराएंगी. फराह कहती हैं- जन्नत की सैर तो कराऊंगी मैं.
इसपर दीपिका हंसती हैं और ब्लश करने लगती हैं. दीपिका की हंसी देखकर कहीं न कहीं ये बात कन्फर्म हो जाती है कि फैजल और जन्नत रिलेशनशिप में हैं.