करोड़पति एक्टर बनेगा दूल्हा, 7 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग करेगा निकाह? बोला- मैं भी...

24 Sep 2024

Credit: Instagram

पॉपुलर एक्टर और सोशल मीडिया स्टार फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू ने फैंस को गुडन्यूज दी है. उन्होंने अपनी शादी कंफर्म की है.

शादी करेंगे फैजल शेख

बीती रात फैजल को अपने दोस्त अदनान शेख की संगीत पार्टी में देखा गया. यहां पैपराजी से बात करते हुए फैजू ने अपनी शादी पर बात की.

पैप्स के सवालों पर फैजल ने कहा- अभी मैं अपना एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा रहा हूं. अभी ये देखने के बाद (अदनान का निकाह) मैं भी शादी करूंगा.

मालूम हो, फैजल टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के प्यार में हैं. दोनों ने अपना रिश्ता आज तक कंफर्म नहीं किया है.

वे एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताते हैं. अक्सर साथ नजर आते है. लेकिन उनकी क्यूट बॉन्डिंग है कि रिश्ते का सच बयां कर देती है.

फैजू और जन्नत में 7 साल का अंतर है. उनकी साथ में रील्स वायरल होती हैं. दोनों की जोड़ी के लोग दीवाने हैं.

वर्कफ्रंट पर फैजू पॉपुलर एक्टर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं. वो खतरों के खिलाड़ी 12 और झलक दिखला जा 10 में नजर आए थे.

फैजल यूट्यूब पर अपना पॉडकास्ट 'Long Drive with Faisu' भी चलाते हैं. यहां वो सेलेब्स से उनकी लाइफ से जुड़े चटपटे सवाल पूछते हैं.

अटकलें हैं फैजू बिग बॉस 18 में पार्टिसिपेट करने वाले हैं. अगर ये न्यूज सच साबित होती है तो फैंस की बल्ले बल्ले हो जाएगी.