'अगर मैं न रही...' एक्ट्रेस ने मौत पर लिखा क्रिप्टिक पोस्ट, पूछा- मेरी कमी खलेगी?

19 July 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने इंस्टा पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है जिसे पढ़कर फैंस को उनकी चिंता सताने लगी है.

फलक ने क्या लिखा?

दरअसल, फलक ने मौत से जुड़ा एक पोस्ट किया है. जिसमें वो बताती हैं कैसे आपके मरने के बाद लोग श्रद्धांजलि देते हैं.

वो लिखती हैं- क्या होगा अगर कल मैं यहां नहीं रही? क्या आपको मेरी कमी खलेगी? शायद आप एक पोस्ट या स्टोरी मुझे डेडिकेट करोगे.

हमारी साथ में बिताई खूबसूरत यादों को पोस्ट में दिखाओगे. लेकिन दु्र्भाग्य से उन श्रद्धांजलि को मैं नहीं देख पाऊंगी.

क्योंकि मैं तो इस दुनिया को तब अलविदा कह चुकी होंगी. मौत के बाद की जिंदगी में मैटेरियल चीजें जैसे पोस्ट या स्टोरीज मुझे खुशी नहीं देगी.

जिंदगी का भरोसा नहीं, जिन्हें आप प्यार करते हो उन्हें वो अफेक्शन दिखाओ, जब तक वो हमारे साथ हैं. पॉजिटिविटी और प्यार को प्रमोट करो.

फलक की पोस्ट से कई लोगों ने रिलेट किया. इसे जिंदगी का सच बताया. कईयों ने ये भी पूछा- क्या फलक ठीक हैं. अचानक से ऐसा क्यों लिख रही हैं.

खैर, इसकी वजह तो फलक ही बेहतर बता सकती हैं. एक्ट्रेस टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं.

उन्होंने महाकाली, रूप, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, राम सिया के लव कुश, पांड्या स्टोर, बिग बॉस ओटीटी 2 में काम किया है.