8 FEB 2024
Credit: Instagram
पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 15 सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. शो ने 4000 एपिसोड पूरे कर माइलस्टोन सेट किया है.
इस जर्नी में शो ने बीते कुछ सालों में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. कई फेमस सितारों ने सिटकॉम शो को अलविदा कहा. कईयों का मेकर्स संग विवाद हुआ.
दिशा वकानी, शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता जैसे कलाकार अब इस टॉप शो का हिस्सा नहीं हैं. जानते हैं शो छोड़ चुके ये सभी सितारे आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
प्रिया आहूजा राजदा ने शो में रीटा रिपोर्टर का काम किया. उनके पति मालव राजदा शो के डायरेक्टर थे. प्रिया और मालव दोनों अब शो छोड़ चुके हैं.
तारक मेहता छोड़ने के बाद प्रिया सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखीं. उनके पति मालव शो प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार संग जुड़े.
जेनिफर मिस्त्री ने शो में रोशन दारुवाला कौर सोढ़ी का रोल प्ले किया. उन्होंने असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए. जेनिफर शो छोड़ने के बाद रील्स बनाने में बिजी हैं.
शैलेश लोढ़ा ने फीस विवाद और असित मोदी संग अनबन के चलते शो छोड़ा. वो वाह भई वाह शो को होस्ट कर रहे हैं.
जेठालाल के बेटे टप्पू (राज अनादकट) ने जब शो को अलविदा कहा तो फैंस निराश हुए थे. लेकिन करियर में उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा. वो म्यूजिक वीडियोज, व्लॉग और ब्रांड एंडोर्समेंट में नजर आते हैं.
नेहा मेहता ने शो में अंजलि (शैलेश लोढ़ा की रील पत्नी) का रोल प्ले किया था. उन्हें शो छोड़े सालों हो चुके हैं. उन्होंने कुछ गुजराती मूवीज में काम किया. 2021 से वो स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं.
दिशा वकानी के शो में लौटने का सभी इंतजार कर रहे हैं. 2017 में वो मैटरनिटी लीव पर गई थीं तबसे शो में नहीं दिखी हैं. दिशा शोबिज से दूरी बनाए हुए हैं.