एक्ट्रेस संग हुई छेड़छाड़, सेल्फी के बहाने जबरन Kiss करने लगा शख्स, घबराई हसीना ने दिया धक्का, फिर...

22 FEB 2025

Credit: Instagram

सेलेब्स संग फोटो लेने के लिए फैंस कई बार इतने ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं कि वो अपनी हदें पार कर देते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे के साथ भी ऐसा ही हुआ. 

एक्ट्रेस संग हुई बदतमीजी

पूनम पांडे संग सेल्फी लेने के बहाने एक अदमी एक्ट्रेस संग बदतमीजी करने लगा. फैन की बदतमीजी देख पूनम घबरा गईं. 

Credit: Credit name

दरअसल, पूनम पांडे पैप्स को पोज दे रही थीं. तभी एक फैन आकर अचानक से एक्ट्रेस के बराबर में खड़ा हो गया. बराबर में शख्स को खड़ा देख पूनम पांडे चौंक गईं. 

Credit: Credit name

पूनम पांडे से शख्स ने सेल्फी के लिए कहा तो वो मान गईं. लेकिन सेल्फी लेते वक्त शख्स पूनम पांडे को जबरन Kiss करने की कोशिश करने लगा. 

Credit: Credit name

फैन की ये हरकत देख पूनम पांडे घबरा गईं. उन्होंने शख्स को पीछे की तरफ धक्का दे दिया. वहां मौजूद पैपराजी भी हैरान रह गए. 

Credit: Credit name

वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पूनम को इसे मारना चाहिए था. दूसरे ने लिखा- ये गलत है. उस लड़के को मारो. 

Credit: Credit name

वहीं, कई लोगों का दावा है कि ये स्क्रिप्टेड वीडियो है. वैसे आपको क्या लगता है?

Credit: Credit name