11 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
रैपर यो यो हनी सिंह का लुक इन दिनों बदला हुआ. रैपर को सॉल्ट एंड पेपर लुक में देखा जा रहा है. हनी अपनी सफेद दाढ़ी और बालों को खूब फ्लॉन्ट भी कर रहे हैं.
गुरुवार, 11 जुलाई को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर अलग अंदाज में देखा गया. रैपर थोब (अरबी कुर्ता) पहने नजर आए. इस बीच उनसे एक फैन मिला.
फैन ने हनी सिंह के नाम का लॉकेट पहना था, जिसे उसने रैपर को दिखाया. इसके बाद उनके साथ फोटो खिंचवाई. जाते हुए फैन एक फनी चीज भी कर गया.
हनी सिंह से विदा लेते हुए फैन ने उनके पैर छुए. इस बात से हनी थोड़े शर्मिंदा हो गए. उन्होंने फैन से कहा, 'अभी इतना भी बूढ़ा नहीं हुआ हूं मैं.'
हनी सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस को मजे ही आ गए हैं. कई यूजर्स ने हनी सिंह के आउटफिट पर भी कमेंट किया है.
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'ये फादर की ड्रेस पहन के क्यों आ गए.' दूसरे ने लिखा, 'भाई ये बंदे का लुक हमेशा अलग और फैशनेबल होता है.'
हनी सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. माना जा रहा है कि रैपर, एक्ट्रेस हीरा सोहल को डेट कर रहे हैं. लेकिन पब्लिक से उन्होंने इस रिश्ते को छुपाया हुआ है.