16 December 2024
Credit: Instagram
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ जहां पर भी जाते हैं, वो हर किसी के दिल पर छा जाते हैं. वो इंडिया में अपने 'दिल-यू-मिनाटी' टूर के दौरान कई शहरों में जा रहे हैं.
लोग दिलजीत की एक झलक पाने के लिए दीवाने हुए रहते हैं. वो उनके कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए भी काफी मेहनत करते हैं. हाल ही में सिंगर का टूर चंडीगढ़ भी पहुंचा था.
दिलजीत के फैंस लाखों की संख्या में उनके कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने सिंगर को देखने के लिए कड़ी मेहनत-मशक्कत की.
चंडीगढ़ में दिलजीत की दीवानगी का कद कई गुना तब बढ़ गया था जब उनके कॉन्सर्ट से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया. वीडियो में उनके फैंस पेड़ पर चढ़े हुए दिखाई दे रहे थे.
ऐसे कई सारे फैंस थे जो अपने फेवरेट सिंगर का शो नहीं देख पा रहे थे लेकिन उनका जुनून उन्हें देखने के लिए कम होता नहीं दिखाई दिया जब वो उनका कॉन्सर्ट देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गए.
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हुआ जहां लोगों ने लिखा, 'दिलजीत के कॉन्सर्ट की कीमत 10000 रुपये, इसकी कीमत सिर्फ 50 रुपये'. खुद सिंगर ने भी इस वीडियो पर हंसते हुए कमेंट भी किया था.
अब उनके फैंस उनके इस कदर दीवाने हैं कि वो उनकी एक झलक पाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. दिलजीत ने अपने शो में इंडिया में लाइव इवेंट्स के आयोजन पर भी अपनी आपत्ति जताई है.
उन्होंने कहा है कि जबतक इंडिया में लाइव इवेंट्स कराने का सिस्टम नहीं सुधरेगा, तबतक मैं इंडिया में परफॉर्म नहीं करूंगा. मैं चाहता हूं कि मैं अपने फैंस के करीब जाकर परफॉर्म करूं.
बात करें दिलजीत दोसांझ के 'दिल-यू-मिनाटी' टूर की, तो चंडीगढ़ के बाद अब वो गुवाहाटी में अपना अगला कॉन्सर्ट करने वाले हैं. गुवाहाटी में उनका शो 29 दिसंबर, 2024 के दिन होना है.