'छावा' में छाए विक्की कौशल, क्रेजी हुए फैन्स, पोस्टर पर किया दूध से अभिषेक

15 Feb 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है जिसे देखने देशभर से लोग भारी नंबर्स में जा रहे हैं.

थिएटर्स में धूम मचा रही 'छावा'

फिल्म को लोगों का प्यार और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं, जिससे इसे काफी फायदा मिला है. 'छावा' ने अपने पहले दिन धमाकेदार कमाई की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है जो इस साल की किसी भी फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से कई गुना ज्यादा है.

साथ ही ये विक्की के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है. फिल्म में वो अपने किरदार में पूरी तरह से ढलते हुए नजर आए और उसे बढ़िया तरीके से बड़े पर्दे पर दर्शाने में भी कामयाब हुए.

ऑडियंस विक्की की परफॉरमेंस पर भरपूर प्यार बरसा रही है. अब इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग उनकी फिल्म के पोस्टर पर दूध चढ़ाते नजर आ रहे हैं.

एक शख्स विक्की की फिल्म के पोस्टर पर चढ़कर छत्रपति संभाजी महाराज के नारे लगाता है. फिर बाद में दूध की थैली फाड़कर पोस्टर पर चढ़ाता है. खुद एक्टर ने भी इस वीडियो को शेयर करके लिखा, 'छत्रपि संभाजी महाराज की जय.'

विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार के लिए काफी मेहनत की थी. उन्होंने जिस तरह उस किरदार को प्ले किया है उसे देखकर थिएटर में मौजूद लोगों की आंखें नम भी हुई हैं. 

अब इन वीडियोज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विक्की की मेहनत रंग लाई है. लोगों ने उनके किरदार को सिर माथे चढ़ाकर उसे सलाम किया है. 

बात करें फिल्म 'छावा' की, तो ये फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म में विक्की के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना जैसे कलाकार भी शामिल हैं.