19 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड से लेकर साउथ तक एक एक्ट्रेस है, जिसके चर्चे हैं और वो हैं उर्वशी रौतेला. उर्वशी अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' को लेकर इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर फिल्म 'डाकू महाराज' 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. पिक्चर का पोस्टर शेयर कर इस बात का ऐलान किया गया. लेकिन पोस्टर में उर्वशी रौतेला दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहीं.
इस फिल्म के गाने Dabidi Dibidi में उर्वशी को नंदमुरी के साथ अजब-गजब डांस करते देखा गया था. बाद में उन्होंने पूरी जी-जान से फिल्म का प्रमोशन भी किया.
अब उर्वशी के 'डाकू महाराज' के ओटीटी पोस्टर में न होने पर उनका मजाक उड़ रहा है. उर्वशी ने खुद को भारत की पहली एक्ट्रेस बताया था, जिनकी फिल्म ने 105 करोड़ की कमाई तेजी से की है.
इसी लाइन को लेकर अब वो यूजर्स के निशाने पर हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, 'पहली भारतीय एक्ट्रेस जिसे अपनी 105 करोड़ की फिल्म के पोस्टर से हटा दिया गया.'
दूसरे ने लिखा, 'क्वीन उर्वशी पोस्टर में ही नहीं है?' एक और ने पूछा, 'अरे वो कहां है Dabidi Dibidi दीदी?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जिसने सबसे ज्यादा प्रमोशन किया है वो कहां है?'
भले ही उर्वशी रौतेला 'डाकू महाराज' के नेटफ्लिक्स पोस्टर में हों या न हों, लेकिन इस फिल्म की पहचान अब उन्हीं के नाम से है.