11 Feb 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान के लिए 11 फरवरी का दिन काफी ज्यादा स्पेशल है, क्योंकि इसी दिन फराह मां बनी थीं.
Credit: Credit name
फराह खान ने 17 साल पहले साल 2008 में IVF की मदद से एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था. मां बनना उनके लिए किसी ब्लेसिंग से कम नहीं था.
आज 11 फरवरी को फराह के तीनों बच्चे 17 के हो गए हैं. उन्होंने खास अंदाज में बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेट किया और उसकी झलक भी फैंस को दिखाई है.
वीडियो में फराह खान के तीनों बच्चे घर में केक काटते हुए दिखाई दिए. तीनों ने अपना अलग-अलग केक कट किया. उन्होंने पुराने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भी दिखाई.
फराह ने तीनों बच्चों के कई थ्रोबैक फोटोज भी फैंस संग शेयर किए हैं. वीडियो में फराह ने दिखाया कि बीते सालों में बच्चों संग उनका बॉन्ड कितना गहरा हुआ है.
फराह के भाई और डायरेक्टर साजिद खान भी अपने भांजा-भांजी संग टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दिए. फराह खान की परफेक्ट फैमिली की झलक देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
फराह खान ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- 17वां बर्थडे मुबारक हो. आपकी नानी जहां भी होंगी, वहीं से आपको देख रही होंगी. मुझे पता है कि ये रील देखकर आपको शर्म आएगी.
लेकिन एक इंडियन मॉम होने के नाते बच्चों को शर्मिंदा करना मेरी ड्यूटी है. हम इसी तरह प्यार दिखाते हैं. ये कहने की जरूरत नहीं है कि अपने डैड-मम्मी के आप बेस्ट क्रिएशन हैं.
फराह खान की पोस्ट पर कई सारे सेलेब्स भी उनके बच्चों पर प्यार लुटा रहे हैं और बर्थडे की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.