29 May 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. फराह जब कपिल के शो में आईं तो उन्होंने अपने ह्यूमरस नेचर से सबको काफी इंप्रेस किया.
शो में फराह खान ने अनिल कपूर संग एंट्री मारी थी. दोनों ने एक दूसरे की खूब पोल खोली. कपिल ने भी फराह से कई मजेदार सवाल किए.
कपिल ने शो में फराह से पूछा था- अगर कोई गलती से आपके बैंक अकाउंट में 300 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दे तो आप क्या करेंगी?
फराह ने इसपर कहा- 300 करोड़? फिर उन्होंने हंसते हुए मजाकिया अंदाज में कहा- मैं रिटायर हो जाऊंगी और अपने पति और बच्चों को छोड़ दूंगी.
फराह की स्टेटमेंट पर अर्चना पूरन सिंह बोलीं- मुझे लगता है कि तुम अपने बच्चों को नहीं छोड़ोगी. लेकिन पति को छोड़ दोगी.
अर्चना पूरन सिंह ने आगे कहा- तुम्हें अपने बच्चों के साथ 300 करोड़ एन्जॉय करने चाहिए. लेकिन अर्चना को बीच में टोकते हुए फराह बोलीं- उनके साथ क्या मजा आएगा? टॉम क्रूज (हॉलीवुड एक्टर) के पास जाऊंगी ना मैं...
इसपर अर्चना, फराह को टीज करते हुए कहती हैं- 'अच्छा दूसरा प्लान रेडी है.'
बता दें कि यूट्यूब पर कपिल शर्मा शो का अनकट एपिसोड शेयर किया गया है, जिसमें आपको बाकी का मजेदार कंटेंट भी देखने को मिलेगा.
फराह खान की बात करें तो उन्होंने साल 2004 में शिरीष कुंदर संग शादी रचाई थी. फराह के 3 बच्चे भी हैं. वो परिवार संग खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. ये सब उन्होंने सिर्फ मजाक में ही कहा.