6 अगस्त 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
फराह खान बॉलीवुड की टॉप कोरियोग्राफर रही हैं. उन्होंने बड़े-बड़े एक्टर्स को अपने इशारों पर नचाया है. लेकिन सलमान खान के सामने वो भी हार मान चुकी हैं.
भले ही आज के वक्त में सलमान को अपने स्वैग भरे डांस के लिए जाना जाता हो लेकिन करियर की शुरुआत में वो डांस को लेकर सहज नहीं थे. ऐसे में एक किस्सा फराह ने उनके बारे में सुनाया था.
2019 में आए शो 'सुपर डांसर' के एक एपिसोड में फराह खान ने बताया था कि सलमान के एक शुरुआती स्क्रीन टेस्ट में उन्हें डांस सिखाने का जिम्मा फराह को दिया गया था.
उन्होंने कहा था, 'सलमान खान के पहले स्क्रीन टेस्ट में से एक में मुझे उन्हें डांस सिखाना था. मैं सही में 4 घंटे बाद भाग गई थी और रोने लगी थी कि तुम्हें कोई नहीं सिखा सकता. तुम्हें कुछ नहीं आता.'
फराह ने आगे कहा, 'मैं शॉक में थी जब मुझे पता चला कि मैंने प्यार किया के मेकर्स ने उन्हें सिलेक्ट किया है. और फिर जब मैंने मूवी देखी तो और शॉक हुई कि उन्होंने कितना अच्छा काम उसमें किया है.'
बाद में फराह ने 'मुन्नी बदनाम हुई', 'जीने के हैं चार दिन' जैसे गानों में साथ काम किया. ये सभी हिट रहे थे. इसके बाद एक्टर को 'दीवानगी दीवानगी' सॉन्ग में भी देखा गया था.
सलमान खान को अब अपने यूनीक डांस के लिए जाना जाता है. वो किसी से भी प्रेरणा लेकर अतरंगी डांस स्टेप बना लेते हैं और उनके फैंस को ये पसंद भी आते हैं.