16 DEC 2024
Credit: Instagram
कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान एकसाथ तीन बच्चों की मां बनी थीं. लेकिन डिलीवरी के कुछ ही दिन बाद उन्हें जो जीता वही सुपरस्टार शो की शूटिंग के लिए जाना पड़ा था.
फराह खान ने बताया कि शूट के पहले दो तीन दिन वो खूब रोईं थी, क्योंकि उन्हें बच्चों को ब्रेस्ट फीड कराना होता था, वो मॉम गिल्ट से जूझ रही थीं.
लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनके रोने का कोई मतलब नहीं था, वो बेकार ही मॉम गिल्ट का शिकार हो रही थीं.
फराह बोलीं- मैंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काम किया. बच्चे को जन्म देने के दो महीने बाद, मैं फिर से काम पर लौट आई. मैंने जो जीता वही सुपरस्टार नाम का रियलिटी शो किया.
मैं तब भी मोटी थी, फिर भी ब्रेस्टफीड कराती थी. मैं पहले दो दिन रोई और उन्हें छोड़कर जाने के बारे में बहुत बुरा महसूस किया.
लेकिन जल्द ही एहसास हुआ कि पहले कुछ महीनों तक वो सिर्फ दूध पीते रहे और सोते रहे. मुझे लगा कि जब वो सो रहे थे तो दोषी महसूस करने के बजाय मैं फिल्में बना सकती थी.
फराह ने मांओं पर रखी जाने वाली एक्सपेक्टेशन्स की ओर भी ध्यान देते हुए कहा कि, 'महिलाओं को ठीक होने में ज्यादा समय लगता है.
कोई भी मर्दों से ये नहीं पूछता कि पिता बनने के बाद उसका करियर पीछे चला गया या नहीं. सारी उम्मीद और सवाल महिलाओं से ही किए जाते हैं.
बता दें, फराह खान ने कई फेल्ड अटेम्पट्स के बाद IVF से अपने तीनों बच्चों डीवा, आन्या, जार को जन्म दिया था. उन्होंने 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की थी.