अर्चना पूरन के पीछे खड़ी होकर डांस करती थीं फराह, बनीं करोड़पति, सुनकर शॉक्ड कॉमेडियन

5 Sept 2024

Credit: Instagram 

फराह खान बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर्स में से एक हैं. आज वो भले ही आलीशान लाइफ जी रही हैं, लेकिन उनका अतीत थोड़ा मुश्किल भरा रहा है.

बैकग्राउंड डांसर थीं फराह 

कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह अब Youtube व्लॉग के जरिए फैन्स से जुड़ी हुई हैं. वीडियो में फराह का मजाकिया अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.

हाल ही में वो अपने व्लॉग में जॉनी लीवर और उनके बच्चों संग बातचीत करती दिखीं. उन्होंने ये भी बताया कि फेमस होने से पहले उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया है.

जेमी लीवर से बातचीत में फराह ने ये भी बताया कि अर्चना पूरन सिंह की फिल्म जलवा में उन्होंने अर्चना पूरन के पीछे खड़े होकर डांस किया था.

फराह ये बात कपिल शर्मा शो पर भी बता चुकी हैं, जिस पर अर्चना ने हांमी भरते हुए इसे सच बताया था. 

एक वो पल था और एक आज का दिन है. फराह कई बड़े-बड़े सेलिब्रेटीज को अपने डांस स्टेप्स पर नचाती हैं. 

वहीं अब वो यूट्यूब व्लॉग के जरिए भी फैन्स की वाहवाही लूट रही हैं और अच्छी कमाई भी कर रही हैं.