4 May 2024
Credit: Youtube\ Social Media
बिहार की मनीषा रानी अब एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं. बिग बॉस ओटीटी से उन्हें खास पहचान मिली है. फिर उन्होंने 'झलक दिखलाजा' जैसे टॉप शो की विनर बनकर खूब गर्दा उड़ाया.
मनीषा रानी को ना सिर्फ फैंस बल्कि बी-टाउन सेलिब्रिटी का भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है.
अब बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान मनीषा रानी के घर दावत में पहुंचीं. लेकिन फराह अपने घर से खाना बनाकर लेकर गईं.
फराह खान ने मनीषा के लिए चिकन करी बनाई. मनीषा के घर पहुंचकर फराह ने कहा- पता नहीं तू मुझे खाने को देगी या नहीं, इसलिए मैं खाना लेकर आई हूं.
हालांकि, मनीषा ने भी फराह खान को निराश नहीं किया. उन्होंने बिहारी स्टाइल में फराह के लिए प्याज के पकोड़े बनाए. फराह खान को मनीषा रानी के हाथ के पकोड़े खूब पसंद आए. उन्होंने एक्ट्रेस की कुकिंग स्किल्स की खूब तारीफ की.
फराह ने मनीषा रानी को कीमती तोहफा भी दिया. गिफ्ट में उन्होंने एक्ट्रेस को गणपति की मूर्ति दी, जिसे देखकर एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
मनीषा ने फराह के सामने अपनी ख्वाहिश का इजहार भी किया. मनीषा ने कहा कि वो एक बॉलीवुड हीरोइन बनना चाहती हैं. मनीषा ने बातों-बातों में फराह से ये भी कह डाला कि वो उनके साथ मूवी करना चाहती हैं.
अब फराह बिहार की मनीषा को अपनी फिल्म में चांस देंगी या नहीं ये तो नहीं पता, लेकिन दोनों का बॉन्ड फैंस को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- आप दोनों की केमिस्ट्री सुपर से भी ऊपर है.
मनीषा को प्रिंसेस की तरह ट्रीट करने पर फैंस फराह खान की भी जमकर तारीफें कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि फराह काफी रियल हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है.