31 May 2024
Credit: Instagram
फराह खान बॉलीवुड की वो कोरियोग्राफर-डायरेक्टर हैं, जो अपने बेबाक और मजाकिया अंदाज के लिये फेमस हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉलीवुड सेलेब्स को क्रिटिसाइज करती दिख रही हैं.
फराह ने अपने वीडियो में सेलेब्स को लेकर वो पांच चीजें बताईं, जिन्हें लेकर वो फैन्स से झूठ बोलते दिखते हैं.
फराह ने कहा- कुछ एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं कभी जिम नहीं जाती. मेरा मेटाबोलिज्म ही ऐसा है. मुझे भगवान का आशीर्वाद मिला हुआ है.
'अगर ऐसी बात है, तो या तो आप भूखे रहते हो, या फिर 24 घंटे जिम में ही रहते हो. दूसरी चीज जिम या फिर सब्जी वाले के पास पैपराजी को देखकर अरे आपको किसने बुलाया? मैडम आपने ही बुलाया है.'
'मैं नॉर्मल इंसान की तरह मिस कर रही हूं. मुझे स्ट्रीट पर पानी पूरी खाना पसंद है.' फराह कहती हैं कि 'भाई अगर तुम नॉर्मल इंसान होती, तो मर जाती.'
फराह ने वीडियो में उन एक्टर्स का भी जिक्र किया, जो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप होने के बाद ऐसा दिखाते हैं, जैसे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा.
वो कहती हैं कि 'अगर एक्टर कहे कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर पैसा कमाने के लिये नहीं थी, तो समझ जाओ कि पिक्चर फ्लॉप है.'
फराह ने वीडियो में उन एक्टर्स को भी खरी-खरी सुनाई, जो लेट आने पर तमाम बहाने बनाते हैं. फराह का इशारा किन स्टार्स की ओर था, ये तो वही बता सकती हैं. पर हां वीडियो देखकर फैन्स खुश हैं.