मां की मौत के 9 दिन बाद फराह खान का पोस्ट- अब नहीं याद करना उन्हें...

5 August 2024

Credit: Instagram

26 जुलाई को डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हुआ था. वो कई दिनों से बीमार चल रही थीं.

फराह का इमोशनल पोस्ट

मां के गुजरने के 9 दिन बाद फराह ने इंस्टा पर पहला पोस्ट लिखा है. ये पोस्ट उन्होंने मां के नाम लिखा है. जो काफी इमोशनल भी है.

उन्होंने मां की अनसीन फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में आप फराह का अपनी मां संग बॉन्ड देख सकते हैं.

फराह ने बताया उनका मां कितनी यूनीक थीं. वो अपने आसपास कभी लाइमलाइट नहीं चाहती थीं. जिंदगी में जितनी भी मुश्किलें झेलीं लेकिन कभी मन में किसी से प्रति कड़वाहट नहीं रखी.

हर कोई उन्हें प्यार करता था. मां से मिलने के बाद लोगों को पता चलता था उन्हें और साजिद को सेंस ऑफ ह्यूमर कहां से मिलता है.

फराह के मुताबिक, मां उनसे और साजिद से कहीं ज्यादा मजाकिया और मजेदार थीं. फराह ने मां की दिलेरी के बारे में बताया कैसे उन्होंने लोगों को कर्ज चुकाने में मदद की थी.

उनकी मां को श्रद्धांजलि देने वालों और डॉक्टर्स का फराह ने शुक्रिया अदा किया है. अंत में फराह ने लिखा कि अब काम पर लौटने का वक्त हो गया है.

वो लिखती हैं- मां को हमारे काम पर गर्व था. मुझे इस गांठ को भरने के लिए वक्त नहीं चाहिए क्योंकि ये सदा ही मेरे दिल में रहेगी.

मैं उन्हें याद नहीं करना चाहती क्योंकि वो हमेशा मेरा हिस्सा रहेंगी. ब्रह्मांड की आभारी हूं कि उन्हें मेरी मां बनाया.

जैसे उन्होंने पूरी जिंदगी अकेले हमें संभाला, हमारी देखभाल की, वैसे ही हमें भी उनकी सेवा करने का मौका दिया. अब से शोक नहीं, मैं उन्हें हर दिन सेलिब्रेट करना चाहती हूं.