28 Aug 2024
Credit: Instagram
फराह खान इंडस्ट्री की जितनी बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं, उतनी ही मजेदार कंटेंट क्रिएटर भी हैं.
फराह अपने व्लॉग्स और इंस्टाग्राम वीडियोज से फैन्स को सरप्राइज करती रहती हैं.
अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी नजर आ रही हैं.
जेमी सोसायटी से बाहर निकलती हैं और फराह के ड्राइवर को कार लेकर चलने का ऑर्डर देती हैं.
फराह के ड्राइवर ने जेमी के लिए कार का दरवाजा खोला और उन्हें अंदर बिठा दिया. इतने में फराह आती हैं और ड्राइवर पर गुस्सा करती हैं.
फराह कहती हैं कि ऐसे किसी को भी कार में बिठा लेता है. इसके बाद वो जेमी का हाथ खींच कर उन्हें बाहर निकालती हैं.
अगर आपने इस वीडियो को बहुत सीरियस ले लिया है, तो थोड़ा चिल करिए. फराह और जेमी ये सब मस्ती में कर रही हैं. दोनों के मजेदार वीडियो ने उनके फैन्स को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया.
जेमी कई सेलेब्स की हूबहू नकल करती हैं. वो फराह की भी इतनी अच्छी नकल करती हैं कि वो खुदहैरान रह जाती हैं. इसलिए उन्होंने ये फन वीडियो शेयर किया.