3 MAR 2025
Credit: Instagram
कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान ने 2008 में IVF के जरिए ट्रिप्लेट्स का वेलकम किया था. वो एकसाथ तीन बच्चों- जार, आन्या और डीवा की मां बनीं थीं.
फराह ने तीनों बच्चों की परवरिश ग्लैमर लाइफ से दूर रखकर की है. उन्होंने बताया कि वो कितनी सख्त मां हैं, कोशिश करती हैं कि बच्चों पर नजर रख सकें.
फराह ने अपने व्लॉग में रुबीना से कहा कि वो काफी भाग्यशाली हैं और उन्होंने बताया कि जब मैं प्रेग्नेंट थी, तो मैं हमेशा दो लड़कों और एक लड़की के लिए प्रार्थना करती थी.
सौभाग्य से, भगवान ने मेरी बात नहीं सुनी और मुझे दो लड़कियां दीं. वो सबसे अच्छी हैं. फराह ने इसी के साथ उनकी परवरिश पर भी बात की.
फराह ने कहा- मेरे तीनों बच्चे अगले साल कॉलेज जाएंगे, वो 17 साल के हो गए हैं. सौभाग्य से, वो बहुत बड़े नहीं हुए हैं. हाल ही में, उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया.
वो क्लब में जाकर पार्टी करने के बजाय हमारे साथ फैमिली डिनर करना चाहते थे. मेरी बेटियां कभी क्लब नहीं गईं. और अब तक, उन्होंने न मेकअप किया है, न ही कभी अपनी आईब्रोज या कुछ भी बनवाया है. वो सिर्फ पढ़ाई में ही डिवोटेड हैं.
फराह ने आगे कहा कि मैं एक सख्त मां हूं. वो मेरी निगरानी के बिना कहीं भी नहीं जा सकते. हर शाम, हम गपशप करते हैं. मैं गपशप इसलिए करती हूं ताकि मुझे पता चले कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा है.
भले ही मैं सख्त हूं, लेकिन इस तरह से, मैं एक शांत और मजेदार मां भी हूं. उनकी परवरिश एक जैसी है, हालांकि, मैं अपने बेटे के साथ थोड़ी ज्यादा सख्त हूं.
खासकर अब, मुझे उसे समझाना पड़ता है कि लड़कियों से कैसे बात करनी है, कैसे उसे कुछ नहीं कहना चाहिए, और ये भी कि कैसे उसके दोस्त उसकी बहनों के बारे में उस तरह से बात नहीं कर सकते.