25 May 2024
Credit: Social Media
इस हफ्ते 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' काफी एंटरटेनिंग रहा. शो में कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान और एक्टर अनिल कपूर ने अपने बिंदास अंदाज से धमाल मचा दिया.
शो में कपिल ने अनिल और फराह संग मस्ती-मजाक के साथ कई चटपटे सवाल भी किए. कपिल ने पहले अनिल कपूर से पूछा कि किस हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ वो अपने अफेयर की खबरें सुनकर खुश होंगे.
इस सवाल का जवाब अनिल देने ही वाले थे कि उनसे पहले फराह ने बोला सभी एक्ट्रेसेस के साथ. बाद में अनिल ने भी इस बात पर सहमति जताई.
अनिल कपूर के बाद कपिल ने यही सवाल फराह खान से पूछा कि किस हॉलीवुड एक्टर के साथ अफेयर की खबरें सुन उन्हें अच्छा लगेगा?
लेकिन सवाल पूरा करने से पहले ही फराह खान बोल पड़ीं Tom Cruise. फराह ने बताया कि उन्हें टॉम क्रूज बहुत ज्यादा पसंद हैं. फराह ने कहा कि उन्होंने तो अपने बेटे से भी परमिशन ले ली है.
फराह की बात पर अर्चना पूरन सिंह ने कहा-तुम्हें अपने पति शिरीष कुंदर की परमिशन लेनी चाहिए.
इसपर फराह ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि उनके पति तो कब से उन्हें कह रहे हैं कि जाकर कुछ करो. फराह का जवाब सुनकर हर किसी की हंसी छूट गई.
कुलमिलाकर इस हफ्ते कपिल शर्मा शो का एपिसोड काफी मजेदार रहा.