26 July 2024
Credit: Yogen Shah
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है. 26 जुलाई को उन्होंने अंतिम सांस ली.
फराह खान की मां के निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड और टेलीविजन के तमाम सितारे उनके घर पहुंचे.
शाहरुख खान भी फैमिली के साथ मेनका ईरानी को अंतिम विदाई देने पहुंचे.
शाहरुख खान के साथ सुहाना और गौरी खान भी करीबी दोस्त फराह के दुखों में शामिल हुईं.
किंग खान के अलावा चंकी पांडे, रानी मुखर्जी, शमिता शेट्टी, सुम्बुल तौकीर, शोएब इब्राहिम जैसे तमाम सितारे फराह और साजिद के दुख को कम करने उनके घर पहुंचे.
फराह खान और शाहरुख खान खास बॉन्ड शेयर करते हैं. कई मौकों पर फराह को शाहरुख खान के बारे में बात करते देखा गया.
बता दें, मेनका ईरानी काफी समय से बीमार चल रही थीं. अस्पताल में उनका इलाज भी हुआ, लेकिन वो पूरी तरह ठीक नहीं हो पाईं.