18 SEPT
Credit: Instagram
बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी 18 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने अपनी गर्ल गैंग संग पार्टी की.
फराह खान ने इस सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया, जहां सभी शबाना की उम्र को छुपाती दिख रही हैं.
फराह ने ना सिर्फ शबाना की उम्र को गलत बताया साथ ही उर्मिला मातोंडकर को थोड़ा साइडलाइन भी कर दिया.
वीडियो में फराह कहती हैं लिविंग लेजेंड का 50वां जन्मदिन. ये आपका 50वां बर्थडे है. इस पर शबाना थोड़ा इतराती भी दिखाई देती हैं.
इसके बाद उर्मिला मातोंडकर आकर कहती हैं- क्या सच में ये आपका 50वां जन्मदिन है, फिर विद्या बालन कहती हैं- नहीं नहीं 40वां है.
जवाब में फराह कहती है- यहां कोई और भी है जो जल्द ही 50 का होने वाला है. अब ये कमेंट किसपर है ये तो वो ही जानें.
फिर कैप्शन में फराह ने उर्मिला को साइडलाइन करते हुए लिखा- ये बॉलीवुड की दो बेस्ट डांसर्स (शबाना-विद्या) के साथ. ओह हां यहां उर्मिला मातोंडकर भी हैं.
अब तक आप बहुत सीरियस हो चुके होंगे, तो थोड़ा रिलैक्स कीजिए. ये सब फराह के मजाक करने का तरीका है, जिससे हर कोई बखूबी वाकिफ है.
बता दें, फराह ने अपने घर पर शबाना के 72वें जन्मदिन की पार्टी ऑर्गनाइज की थी. जहां कई एक्ट्रेसेज शामिल हुईं और खूब मस्ती की.