25 May 2024
Credit: Social Media
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस हफ्ते बॉलीवुड की मोस्ट फेमस कोरियोग्राफर फराह खान और डैशिंग एक्टर अनिल कपूर नजर आएंगे.
शो में फराह का बिंदास एटीट्यूड दर्शकों को खूब पसंद भी आया. लेकिन शो का दूसरा प्रोमो देखने के बाद फैंस फराह से नाराज नजर आ रहे हैं.
प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि अनिल कपूर कहते हैं कि फराह, अर्चना पूरन सिंह की सीट के लिए ऑडिशन करने वाली हैं.
अनिल ने आगे कहा- हमें देखना है अर्चना जी बेहतर हैं या फिर फराह. इसके बाद अनिल कुछ लाइन्स कहते हैं, वो सुनकर फराह, अर्चना पूरन सिंह की नकल करने लगती हैं.
फराह, अर्चना की नकल उतारते हुए जोर-जोर से नकली हंसी-हंसती हैं. फराह को नकल उतारता देख अर्चना भी शॉक्ड रह गईं.
फराह जब अर्चना की नकल उतारती हैं तो उस समय अर्चना पूरन सिंह के पति परमीत सेठी भी ऑडियंस में बैठे होते हैं. एक्ट्रेस के पति के सामने अर्चना की इस तरह नकल उतारना उनके फैंस को पसंद नहीं आया.
प्रोमो वीडियो पर कपिल शर्मा शो के फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कपिल के शो में कुछ भी हंसने वाला नहीं है. ये घटिया है.
दूसरे यूजर ने लिखा- सुपर क्रिंज. अन्य यूजर ने लिखा- अपने दोस्त पर कौन हंसता है.
बता दें कि कपिल शर्मा शो की टीआरपी गिरती जा रही है. शो को दर्शकों का ज्यादा खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा.