31 May 2024
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में अंबानी परिवार का जश्न, मुनव्वर फारुकी के निकाह की चर्चा रही. जानें और क्या खास हुआ.
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड सामने आया. 12 जुलाई को शादी होगी. 13 तारीख को शुभ आशीर्वाद और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा.
सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण का एक वीडियो वायरल हुआ. वो एक्ट्रेस अंजलि को स्टेज पर धक्का देते दिख रहे थे. उनके इस बर्ताव की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई.
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में नजर आईं जायरा वसीम के पिता का निधन हुआ. पूर्व एक्ट्रेस ने पिता को जन्नत मिले इस बात की दुआ का आग्रह किया.
सलमान खान नहीं, बिग बॉस ओटीटी 3 को ऑफिशियली अनिल कपूर होस्ट करेंगे. शो का झक्कास प्रोमो सामने आ गया है.
मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें हैं. दोनों का रिश्ता भले ही टूट गया है लेकिन वो एक दूसरे की अभी भी इज्जत करते हैं.
निखिल पटेल का कहना है उनका अफेयर नहीं चल रहा है. करियर की वजह से दलजीत कौर ने उनका घर छोड़ा और इंडिया वापस लौटीं.
मुनव्वर फारुकी ने दूसरी बार शादी की है. उनकी दुल्हन महजबीन कोटवाला हैं. वो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं.
फराह खान ने मजाक में कपिल के शो कहा अगर उन्हें 300 करोड़ मिलेंगे तो वो रिटायर हो जाएंगी. पति-बच्चों को छोड़कर टॉम क्रूज को डेट करेंगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल की ट्रॉफी 10 साल बाद अपने नाम की. शाहरुख ने टीम संग जीत का जश्न मनाया.