पिता की फिल्म फ्लॉप होने से सड़क पर आया था परिवार, कंगाली के दिन याद कर इमोशनल हुईं फराह

9 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फराह खान बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर हैं. अपने करियर में फराह ने कई बढ़िया दिन देखे हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ ढेरों मुश्किलों से भरी थी.

फराह खान हुईं इमोशनल

9 जनवरी को फराह खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया. जब फराह 15 साल की थीं तब उनके पिता कामरान खान की मौत हो गई थी. इसके बाद उनके सिर पर घर की जिम्मेदारी आ गई.

सिमी ग्रेवाल के शो पर बातचीत के दौरान फराह ने कहा था, 'मैं अपने बचपन, ट्रॉमा और पेरेंट्स के तलाक पर ट्रैजेडी फिल्म बना सकती हूं. मेरे पिता कंगाल मरे थे. उनकी जेब में सिर्फ 30 रुपये थे.'

'आप दुनिया की तरफ कड़वे और नाराज हो जाते हैं, लेकिन मैंने अच्छे दिनों को याद रखने का फैसला किया.' फराह ने बताया कि पिता के जाने के बाद उन्हें और उनके भी साजिद खान को मेहनत करनी पड़ी थी.

दोनों ह्यूमर के जरिए बुरे दिनों को याद करते थे. फराह ने कहा था, 'हम उन दिनों को हंसते हुए याद करते हैं. साजिद और मैं हमारे पिता के बारे में फनी स्टोरी एक दूसरे को सुनाते हैं.'

'हम बताते हैं कि कैसे कभी-कभी पापा इतना गुस्सा हो जाते थे कि अपनी बंदूक निकाल लेते थे और सभी को बचने क लिए भागना पड़ता था. जो मुझे लगता है कि उन्हें याद करने का अच्छा तरीका है.'

फराह ने ये भी बताया था कि उनके पिता की फिल्म 'ऐसा भी होता है' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. फराह के मुताबिक, शुक्रवार को फिल्म रिलीज हुई और रविवार तक उनका परिवार सड़क पर आ गया था. 

फराह के मुताबिक, बचपन में वो बिगड़ैल हुआ करती थीं लेकिन अचानक से ही उनकी जिंदगी बदल गई थी. उनके फर्नीचर, कार, मां के गहने सबकुछ कर्ज चुकाने में चले गए थे.