'छैया छैया' के लिए पहली पसंद थीं शिल्पा, फराह खान ने कर दिया था रिजेक्ट, बोलीं- मोटी थी...

8 Dec 2024

Credit: Shilpa Shirodkar

सॉन्ग 'छैया छैया' में मलाइका अरोड़ा ने अपने डांस परफॉर्मेंस से जान फूंक दी थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने के लिए पहली पसंद शिल्पा शिरोड़कर थीं.

शिल्पा थीं 'छैया छैया' के लिए पहली पसंद

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिल्पा कहती नजर आ रही हैं कि फराह खान ने इस गाने के लिए पहले उन्हें अप्रोच किया था. 

करण वीर मेहरा और चुम दरांग से बात करते हुए शिल्पा ने रिवील किया कि 'छैया छैया' के लिए फराह ने शिल्पा को कॉल की थी. 

फराह ने ये भी कहा था कि मैं अपना थोड़ा वजन कम करूं, जिससे मैं गाने को जस्टिफाई कर सकूं. पर मैं उस समय मोटी थी और गाना उन्हें जल्दी करना था.

"मैं गाने में फिट नहीं बैठी तो फराह ने फिर मलाइका को इस गाने के लिए चूज कर लिया था. जो होता है अच्छे के लिए ही होता है."

"उस दौरान मैं वो गाना तो नहीं किया, लेकिन मुझे बहुत अच्छी-अच्छी फिल्म्स जरूर ऑफर हुईं जो मैंने अपने करियर में कीं."

बता दें कि 7 दिसंबर में रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' को होस्ट करने के लिए फराह खान आई थीं. सलमान खान बिजी थे तो उन्होंने वो जगह फिल की थी.