Snapinstapp 472387976 18478568791058185 4296125501055016565 n 1080ITG 1738378074489

'वो 100 किलो की...', बढ़ा वजन देख फराह खान ने एक्ट्रेस को गाने से किया था बाहर, सालों बाद बताई वजह

AT SVG latest 1

1 Feb

Credit:  Instagram

farah khan 20ITG 1736427026054

बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अपने बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. फराह हमेशा खुलकर अपनी बात दुनिया के सामने रखती हैं. 

फराह खान का खुलासा

farah khan 17ITG 1736427024010

फराह ने अब खुलासा किया कि उन्होंने मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 फेम शिल्पा शिरोडकर को 'छैया छैया' गाने से क्यों रिप्लेस किया था.  

farah khanITG 1732000300910

लेटेस्ट व्लॉग में बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेरा संग बातचीत में फराह ने आइकॉनिक सॉन्ग 'छैया छैया' में शिल्पा को कास्ट ना करने की वजह बताई. 

farah khan 25ITG 1736427034261

करणवीर संग बात करते हुए फराह ने कहा- मैंने पहले शिल्पा को 'छैया छैया' गाने के लिए अप्रोच किया था.

shilpa shirodkar 8ITG 1732424297022

लेकिन उस समय उनके साथ कुछ तो हुआ था. शिल्पा उस समय कम से कम 100 किलो की थी. तो मैंने सोचा कि वो ट्रेन पर कैसे चढ़ेंगी. अगर वो ट्रेन पर चढ़ भी गईं, तो शाहरुख खान कहां खड़े होंगे. 

SHILPA 13ITG 1736763964161

फराह खान से पहले शिल्पा शिरोडकर ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इस बात को कंफर्म किया था.

SHILPA 14ITG 1736763969708

शिल्पा ने कहा था- मुझे 'छैया छैया' गाना नहीं मिला, क्योंकि मेरा वजन ज्यादा था. मुझे हमेशा इस बात का मलाल रहता है कि मुझे 'छैया छैया' नहीं मिला. लेकिन भगवान ने मुझे और भी बहुत कुछ दिया और वो अभी भी दे रहा है. 

SHILPA 6ITG 1736763950083

शिल्पा से पूछा गया कि फराह ने उन्हें रिजेक्ट करते समय क्या बोला था? इसपर शिल्पा ने कहा था- उन्होंने मुझसे सिर्फ इतना कहा था कि हम लोग फिर कभी साथ में काम करेंगे.

SHILPA 5ITG 1736763948210

'तुम्हारा वजन थोड़ा ज्यादा है...' ऐसा ही कुछ कहा था. मुझे पता है कि बढ़े वजन की वजह से मैंने वो मौका गंवाया था. 

malaika arora and arjun kapoor 7ITG 1734538264617

बता दें कि 'छैया छैया' गाने में शिल्पा शिरोडकर को रिप्लेस करके मलाइका अरोड़ा को लिया गया था. ये गाना सुपरहिट हुआ था और सालों बाद आज भी फैंस का फेवरेट है.