30 May 2024
Credit: Instagram
फराह खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग एक दशक तक बतौर कोरियोग्राफर काम किया है. इसके बाद उन्होंने 'मैं हूं ना' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा.
फराह ने अपनी डेब्यू फिल्म से इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था. इसके बाद उन्होंने 2007 में 'ओम शांति ओम' का निर्देशन किया. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे.
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती दिखी. फराह की फिल्म के 'दीवानगी दीवानगी' गाने में करीब 31 बॉलीवुड एक्टर्स ने कैमियो किया था.
फराह गाने में अमिताभ बच्चन को भी कास्ट करना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. कई साल पहले IFTDA को दिये इंटरव्यू में फराह ने फिल्म को लेकर कई अनसुने किस्से शेयर किये थे.
इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्या वजह थी, जो बिग बी सुपरहिट फिल्म के सुपरहिट गाने का हिस्सा नहीं बन सके.
फराह ने बताया- अमिताभ बच्चन दीवानगी गाने की शूटिंग के लिये नहीं आ सके. क्योंकि उसी हफ्ते ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन शादी कर रहे थे.
'इंडस्ट्री के लोगों को शादी में नहीं बुलाया गया था. इसलिये वो सब गाने की शूटिंग के लिये आ गये. ये चीज मेरे लिये बहुत अच्छी रही.'
बिग बी के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो वो प्रभास और नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' में अश्वत्थामा के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म 27 जून को रिलीज होगी.