ट्रिप्लेट्स की मां हैं फराह, मुश्किल थी IVF जर्नी, क्यों बोलीं- अस्पताल में मेरे बच्चे बदल दिए...

23 OCT

Credit: Instagram

यूट्यूबर, फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान तीन बच्चों की मां हैं. उन्होंने IVF के जरिए ट्रिप्लेट्स को जन्म दिया था.

फराह का खुलासा

फराह ने देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी संग बातचीत में तीन बच्चों को संभालने, स्ट्रगल पीरियड और डिप्रेशन पर बात की.

देबीना, जो कि जुड़वां बच्चों की मां हैं, फराह और एक्ट्रेस ने साथ में बैठकर IVF पर चर्चा की. इस दौरान आए फिजीकल, इमोशनल चैलेंज पर बात की.

देबीना ने अपने घर पर फराह को होस्ट किया. यूट्यब पर इसका व्लॉग शेयर किया. वो फराह से पूछती हैं- तीन बच्चों को कैसे मैनेज करते हो?

जवाब में फराह ने कहा- एक बच्चे को संभालो या तीन को मेहनत उतनी ही लगती है. तीनों बच्चे मेरे पास एकसाथ नहीं आते.

शिरीष उनका ध्यान रखने में मदद करते हैं. मुझे लगता है एक बच्चे के पेरेंट्स ज्यादा हाइपर होते हैं. तीन बच्चों में तो अभी छोड़ दो और क्या करें.

मुझे पीठ में हमेशा से दर्द रहा है. आज भी जब मैं गाड़ी से उतरी तो मुझे अचानक दर्द उठा. देबीना ने पूछा उनका कौन सा बच्चा शैतान है?

फराह ने बताया कि उनके तीनों बच्चे शांत और अच्छे बिहेवियर वाले हैं. अभी भी सोचती हूं कहीं अस्पताल में मेरे बच्चे तो नहीं बदल दिए, वो शांत रहते हैं, एक तो शैतान होता.

फराह ने बताया देबीना और उनकी IVF डॉक्टर सेम थी. फराह-देबीना ने बताया कैसे IVF फेलियर हार्मोन्स को इफेक्ट करता है.

देबीना ने कहा- जब वो IVF की कोशिश कर रही थीं, तब डिप्रेशन के दौर से गुजर रही थीं. एक्ट्रेस दो बेटियां की मां हैं.