13 JAN 2025
Credit: Instagram
फिल्म मेकर-कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर करण जौहर के घर की झलक दिखाई, जहां उनका बाथरूम देख सभी हैरान रह गए.
फराह इन दिनों यूट्यूब पर कुकिंग वीडियोज अपलोड करती हैं, जहां वो सेलिब्रिटीज की रेसिपीज शेयर करती हैं. फराह ने करण के साथ मिलकर चोको फज बनाया.
फराह ने साथ ही एक छोटा सा होम टूर भी दिया, जहां करण के घर का यूनिक बाथरूम देख वो भी हैरान रह गईं.
करण ने गेस्ट बाथरूम को कॉपर से डिजाइन करवाया है. इसकी वॉल से लेकर बेसिन तक कॉपर की हैं. इसमें टिफिन बॉक्स से सजावट की गई है.
ये देख फराह चौंक गईं. वो बोलीं- मुझे आपको ये दिखाना पड़ेगा कि हम कितने गरीब हैं. करण के घर का बाथरूम देखो, ये पूरा कॉपर से बना है.
पर यहां टिफिन बॉक्स क्यों रखे हैं, मैं जानना चाहती हूं. क्या आप खाते हुए पॉटी करते हैं? तो करण ने कहा- नहीं हम हर किसी को जाते हुए कुछ न कुछ देकर भेजते हैं.
फराह ने फैंस को वो लिविंग एरिया भी दिखाया जहां करण अपनी पार्टीज थ्रो करते हैं और सभी सेलेब गेस्ट के साथ खाना खाते हैं.
व्लॉग में करण और फराह के बीच की जबरदस्त मस्ती भी देखने को मिली. करण ने हेल्पर की मदद से चोको फज बनाया.
करण ने फराह का बैग चेक करते हुए 500 रुपये भी निकाल लिए और खुद को शगुन देते हुए कहा कि कब मेरे हाथ पीले होंगे? इसपर फराह ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया.
अब फराह करण के घर जाएं और उनके क्लोजेट एरिया को एक्सप्लोर कर मजाक मस्ती न करें ये तो हो ही नहीं सकता. व्लॉग के एंड में दोनों ने एक दूसरे का मजाक उड़ाया.