बुर्के के अंदर बिकिनी, एक्ट्रेस का ऑडिशन देख हैरान थीं फराह, बोली- वो और एक्सपोज...

16 OCT 2024

Credit: Instagram

फराह खान की मैं हूं ना फिल्म कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म राखी सावंत मिनी के रोल में थीं. 

चौंक गई थीं फराह 

लेकिन इस फिल्म का ऑडिशन उन्होंने बेहद अतरंग तरीके से दिया था, इसकी कहानी खुद फराह ने बताई. फराह राखी को देख दंग थीं.

फराह ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि राखी को ये रोल किस्मत से मिला था. इस किरदार के लिए पहले किसी और एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था. 

लेकिन उस हीरोइन की मां ने डिमांड की कि उसे शाहरुख खान वाले होटल में ही ठहराया जाए. फिल्म शुरू होने से पहले ही वो काफी डिमांड करने लगीं. 

तो हमने फिर उसे निकालकर फिर से ऑडिशन लेना शुरू किया और राखी की फिल्म में एंट्री हुई, वो भी बहुत ही ड्रामाटिक तरीके से. 

फराह आगे बोलीं- राखी ऑडिशन के लिए बुर्का पहनकर आई थीं, उसने मेरे असिस्टेंट से कहा कैमरा रोल करो. और फिर उसने जो बुर्का निकाला. 

पूरा कैमरा शेक हो गया था क्योंकि अंदर से वो बिकिनी पहन कर आई थी. लेकिन हमने उसे तुरंत कास्ट नहीं किया था. क्योंकि ऑरेंज बाल थे, हम डाउट में थे कि कैसे होगा. 

दार्जिलिंग में उसकी हॉटनेस को टोन डाउन करने के लिए हमने उसे स्वेटर्स पहनाए लेकिन राखी को और एक्सपोज करना था. मुझे समझाना पड़ा उसे कि वो ढकी हुई भी अच्छी लग रही है.  

फराह ने बताया कि राखी के साथ काम करना अच्छा ही रहा. उसकी सिर्फ एक डिमांड थी कि उसकी पोजिशनिंग गाने में शाहरुख के बगल में की जाए.