करोड़ों के आलीशान बंगले में रहती हैं 'रामायण' की एक्ट्रेस, देखकर शॉक्ड फराह खान, बोलीं- ऐसा घर...

28 JAN 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता मां का रोल प्ले किया था. टीवी पर सीता का किरदार निभाकर उन्हें घर-घर में पहचान मिली. 

दीपिका चिखलिया का घर

दीपिका चिखलिया को लोग आज भी जहां देखते हैं उनके पैर छूने लगते हैं. लेकिन रियल लाइफ दीपिका काफी कूल हैं. वो लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं और आलीशान घर में रहती हैं.

बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने अपने नए व्लॉग में एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया के घर की झलक दिखाई और उनकी बेटी से भी फैंस को मिलवाया.

दीपिका चिखलिया के घर में एंट्री करते ही फराह खान शॉक्ड रह गईं. फराह को उनका घर बेहद पसंद आया. एक्ट्रेस का घर अंदर से किसी आलीशन महल से कम नहीं है.

दीपिका का लिविंग रूम काफी बड़ा है, जिसमें कई लोगों के लिए सीटिंग अरेंजमेंट है. दीपिका के घर में वुडेन का एंटीक काम हुआ है. 

दीपिका ने बताया कि उन्हें घर सजाने का काफी शौक है. दीपिका चिखलिया के घर का किचन भी काफी बड़ा है. फराह ने कहा कि मुंबई में इतना बड़ा घर और किचन होना काफी बड़ी बात है.

दीपिका चिखलिया ने गुजराती डिश दाल ढोकली बनाकर फराह खान को खिलाई और फैंस संग भी रेसिपी शेयर की. 

दीपिका चिखलिया ने बताया कि उन्हें रामायण शो के सालों बाद भी फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. वो जहां भी जाती हैं लोग उन्हें सीता मां समझकर पैर छूते हैं. विदेश में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोंइग है.