12 June 2024
Credit: Instagram
फिल्ममेकर फराह खान आज लग्जरी लाइफ जीती हैं. लेकिन एक वक्त था जब उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था.
बचपन ने फराह और उनके भाई साजिद को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. मालूम हो, फराह स्टंटमैन-प्रोड्यूसर कामरान खान की बेटी हैं.
रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में फराह ने बताया वो और उनके भाई साजिद खान गरीब कजिन्स में गिने जाते थे. क्योंकि उनके पिता बाकियों की तरह सक्सेसफुल नहीं थे.
जब वो 5 साल की थीं, फिल्म फ्लॉप होने की वजह से उनके पिता की सारी कमाई खत्म हो गई थी. वे लोग अमीर से गरीब हो चुके थे.
सारा पैसा डूबने के बाद उनके पिता को शराब की लत पड़ गई थी. जब वो 18 साल की थीं तब पापा का देहांत हो गया था.
फराह ने कहा- मैं फिल्मी फैमिली से थी. जैसे ही 5 साल की हुई, हम गरीब कजिन्स बन गए थे. सारा पैसा डूब गया. ये अमीर से गरीब होने की कहानी है.
वो सभी खुश थे, लेकिन हम चैरिटी केस थे. साजिद, मैं और हमारी मां चैरिटी केस थे. लेकिन परिवारवाले हमारे साथ अच्छे थे. उन्होंने हमें अपने घर में रहने दिया.
फराह ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था जब पिता की मौत हुई, उनके पास बस 30 रुपये थे. पिता के अंतिम संस्कार के लिए साजिद और उन्होंने पैसे जुटाए थे.
फराह खान की गरीबी से अमीरी तक पहुंचने की स्ट्रगल स्टोरी इंस्पायरिंग है. बतौर कोरियोग्राफर उन्होंने अपना करियर शुरू किया था.
फिर वो डायरेक्टर बनीं. फराह ने कई हिट फिल्में बनाई हैं. उन्होंने 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' डायरेक्ट की.