18 JAN 2025
Credit: Instagram
डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान अपने यूट्यूब व्लॉग्स में फैंस को मजेदार कंटेंट परोस रही हैं, साथ ही धमाकेदार खुलासे भी कर रही हैं.
फराह बता चुकी हैं कि, ''जब हम मिले थे शुरुआत में मैं शिरीष से नफरत करती थी.'' ये लव एट फर्स्ट साइट की क्लासिक लव स्टोरी थी.
वहीं अब यूट्यूब व्लॉग में अर्चना पूरन सिंह से बातचीत करते हुए फराह ने बताया कि उन्हें लगता था कि उनका पति गे है.
फराह बोलीं- शुरू के 6 महीने तो मुझे लगता था मेरा पति गे है. फिर उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता था और ये सोच कैसे बदली?
फराह ने कहा- पहले वो बहुत गुस्सा हो जाया करता था. और जब वो गुस्सा होता था तो मुझे बहुत चिढ़ होती थी क्योंकि वो आदमी सिर्फ चुप रहता था.
ऐसे चुप रहना और बात न करना, इस बिहेवियर से वो मुझे टॉर्चर करता था. कभी सॉरी नहीं कहता था. शिरीष ने 20 साल में कभी मुझसे माफी नहीं मांगी है.
क्योंकि उसे लगता है वो कभी गलत होता ही नहीं. अगर वो बात कर रहा है और मैं फोन में एक नजर देख ही लूं तो वो वहां से चला जाता है.
फराह खान और शिरीष कुंदर की शादी को 20 साल हो चुके हैं. कपल तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं- डीवा, आन्या और जार.
फराह-शिरीष की मुलाकात फिल्म 'मैं हूं ना' के सेट पर हुई थी, दोनों पहले एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे लेकिन धीरे धीरे प्यार हुआ और शादी की.