सानिया मिर्जा के 6 साल के बेटे को फिल्मों में लॉन्च करेंगी फराह खान? दे चुकी हैं इतना साइनिंग अमाउंट

18 Feb 2025

Credit: Instagram

फराह खान कोरियोग्राफर और डायरेक्टर होने के साथ अब फुल टाइम यूट्यूबर भी बन चुकी हैं. यूट्यूब पर फराह सेलेब्स के साथ उनकी फेवरेट रेसिपी शेयर करती हैं. 

फराह-सानिया की मस्ती

फराह खान के कुकिंग व्लॉग्स यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं. इस बार फराह खान के घर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपनी बहन अनम मिर्जा और बेटे इजहान मिर्जा संग पहुंचीं. 

फराह खान ने सानिया के लिए और उनके परिवार के लिए उनका फेवरेट चिकन 65 बनाया. सानिया ने भी कुकिंग में फराह की हेल्प की. 

फराह खान के व्लॉग में सानिया मिर्जा ने एक मजेदार किस्सा साझा किया. सानिया मिर्जा ने बताया कि जब उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ था, तब फराह उनसे मिलने आई थीं. 

फराह ने तब उनके न्यूलीबॉर्न बेटे को 10 रुपये दिए थे और फिर मजाकिया अंदाज में कहा था कि वो फ्यूचर में उनके बेटे को फिल्म में लॉन्च करेंगी.

हालांकि, फराह ने सानिया को बीच में टोकते हुए कहा कि उन्होंने 10 रुपये नहीं, बल्कि 100 रुपये दिए थे. लेकिन सानिया ने कहा कि वो झूठ नहीं बोलेंगी फराह ने उनके बेटे को 10 रुपये ही दिए थे. 

सानिया और फराह एक दूसरे संग काफी एन्जॉय करती दिखीं. दोनों की बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत रही है. 

बता दें कि सानिया मिर्जा और फराह खान बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों अक्सर ही एक दूसरे संग टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई देती हैं.