फराह ने छुए सास के पैर, फिर भी सुने ताने, इमोशनल होकर बोलीं- एक ही मां बची है...

10 Aug 2024

Credit: Farah Khan Vlog/Insta

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में अपनी मां खोई है. 26 जलाई को उनकी मां मेनका ईरानी का निधन हुआ था.

इमोशनल हुईं फराह खान

मां के जाने के बाद फराह पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. लेकिन जैसा कि कहते हैं ना, शो मस्ट गो ऑन...

फराह भी काम पर लौट चुकी हैं. मां की मौत के बाद उन्होंने अपना नया व्लॉग शेयर किया है. इसमें वो इमोशनल भी दिखीं.

वीडियो में फराह की सास उनसे मिलने आई हैं. लेकिन फराह तो फराह हैं... उन्होंने सास को खाने के लिए बुलाया और उनसे ही खाना बनवा डाला.

उनकी सास ने मैंगलोरियन फिश करी बनाई है. सासू मां के घर आते ही फराह उनके पैर छूती हैं. लेकिन उन्हें ताने ही सुनने को मिलते हैं.

फराह कहती हैं- तुम रोज आओगे तो रोज पैर नहीं छू सकती. जिस दिन कैमरा होगा उस दिन तुम्हारे पैर छूने ही पड़ेंगे.

फिर इमोशलन होकर फराह ने सासू मां को गले से लगाया और कहा- अभी एक ही मां बची है मेरे पास, मुझे हर वक्त तुम्हारे पैर छूने होंगे.

फराह की ये बात सुनकर यूजर्स भावुक हो रहे हैं. फैंस का दिल ही पिघल गया है. उन्होंने फराह को स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है.

फैंस को फराह की उनकी सास संग बॉन्डिंग पसंद आई है. दोनों कैमरा पर एक दूसरे को ताने मारते हैं. लेकिन उनके बीच बेशुमार प्यार है.