20 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो में बतौर जज नजर आ रही हैं. शो पर फराह की एक बात से सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए हैं.
फराह खान ने शो के एक एपिसोड में होली के त्योहार को लेकर कमेंट किया था. उन्होंने कहा, 'सारे छपरी लोगों का फेवरेट त्योहार होली होता है'. ये बात यूजर्स को पसंद नहीं आई.
ऐसे में यूजर्स ने फराह खान की आलोचना करना और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना है कि फराह ने अपनी इस बात से उनकी भावनाओं को आहत किया है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'क्या आप दूसरे त्योहारों के बारे में ऐसे बात करती हैं? वाहियात हरकत.' दूसरे ने लिखा, 'इनका मतलब क्या है छपरी? देखो कौन बोल रहा है!'
कई यूजर्स ने फराह खान के कमेंट को इनसेंसीटिव बताया है. 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के अलावा फराह अपने यूट्यूब व्लॉग में भी नजर आ रही हैं.
हाल ही में फराह के घर कुकिंग के लिए उनकी दोस्त सानिया मिर्जा पहुंची थीं. सानिया के बेटे इजहान के साथ मस्ती करते हुए फराह ने सिंगर उदित नारायण के Kiss विवाद का मजाक उड़ाया था.
वीडियो का ये हिस्सा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. फराह की बात सुनकर सानिया मिर्जा के साथ-साथ यूजर्स की भी हंसी नहीं रुक रही थी.