कन्सीव नहीं कर पा रही थीं फराह, 43 की उम्र में बनीं मां, बोलीं- शाहरुख के आगे खूब रोई थी

27 MAR 2024

Credit: Instagram

फराह खान ने 43 की उम्र में तीन बच्चों को जन्म दिया था. हालांकि वो IVF की तकनीक से मां बनी थीं. लेकिन इससे पहले फराह के खूब मिसकैरिज हुए थे. 

फराह का छलका दर्द

फराह ने बताया था कि वो उस दौरान किस दर्द से गुजर रही थीं. वो शाहरुख खान के आगे खूब रोती थीं. उन्हें कंसीव करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. 

फराह ने नोवा फर्टिलिटी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वो उस दौरान ओम शांति ओम की शूटिंग कर रही थीं. कैसे शाहरुख उन्हें सेट पर कम्फर्टेबल महसूस कराते थे. 

क्योंकि फराह 40 की उम्र के बाद आईवीएफ के जरिए मां बन रही थीं. ऐसे में उनके लिए ये काफी मुश्किल भरा भी था. उनके शुरुआत में कई मिसकैरेज हुए थे.

कन्सीव ना कर पाने की वजह से फराह फिल्म के सेट पर काफी रोया करती थीं. उनका हाल उस दौरान बहुत बुरा हुआ करता था. 40 के बाद मां बनना आसान नहीं था.

पहले 5-6 महीनों में केवल कमजोरी महसूस हुई और उन्हें कई बार सामान्य एनेस्थीसिया देना पड़ा. फिर डॉक्टर ने उन्हें बताया कि इस बार भी वो प्रग्नेंट नहीं हुई हैं.

जब डॉक्टर का फोन आया तब फराह शाहरुख के साथ शूटिंग कर रही थीं और उन्हें पता था कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि वह रोने वाली थी. 

इसलिए शाहरुख ने पूरे क्रू से ब्रेक लेने के लिए कहा और वे मुझे अपनी वैन में ले गए. मैं एक घंटे तक उनके सामने रोती रही. मेरी मां के बाद शाहरुख पहले व्यक्ति थे जिन्हें पता चला कि वे मां बनने वाली हैं.