तीसरी बार दुल्हन बनेंगी राखी सावंत? फराह खान ने ढूंढा दूल्हा, 'नौकर' से कराएंगी शादी!

17 SEPT

Credit: Instagram

राखी सावंत इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं. एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी की शादी के बाद राखी दुबई में सेटल हो गई हैं.

राखी की फिर होगी शादी?

वहां राखी ने करोड़ों का लग्जूरियस घर खरीदा है. उनकी डांस एकेडमी भी है. ड्रामा क्वीन शोबिज से दूर शांति में रहना चाहती हैं.

हाल ही में राखी सावंत से दुबई में फिल्ममेकर फराह खान मिलीं. वो उनके घर गईं और राखी के साथ फूड व्लॉग बनाया.

राखी ने फराह की आवभगत के लिए 'मां की दाल और बाप के चावल' बनाए. डिश का नाम सुनकर ही फराह शॉक्ड हो गई थीं.

ड्राम क्वीन ने दुबई में अपनी लाइफस्टाइल के बारे में बताया. फराह को घर दिखाया. फिल्म 'मैं हूं ना' के ऑडिशन राउंड का जिक्र किया.

राखी ने अपने फनी सेंस ऑफ ह्यूमर से फराह को भी हंसने पर मजबूर किया. राखी की यूनीक बातें सुन फराह को अपने कुक दिलीप की याद आई.

मजाक में फराह ने राखी से कहा वो उनकी शादी अपने नौकर से दिलीप से करा देंगी. उन्होंने कहा- मेरे कुक दिलीप और तुम्हारे हाथ पीले कर दूं?

जवाब में राखी ने हंसते हुए कहा- नहीं, बिल्कुल भी नहीं. व्लॉग में राखी ने बताया जिंदगी में उनके लिए कुछ फैसले गलत साबित हुए.

राखी की दो बार शादी हो चुकी है. उनकी पहली शादी रितेश से हुई थी. फिर उन्होंने बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी.