BB: 'तुझे वॉर्निंग देती हूं, अगर एक और बार...', रजत पर भड़कीं फराह खान, ईशा-बग्गा को भी लताड़ा

7 DEC 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी अलग और धांसू होने वाला है. इस हफ्ते सलमान खान नहीं, बल्कि फेमस कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान शो की होस्टिंग की कमान संभालेंगी.

घरवालों पर भड़कीं फराह खान

शो का प्रोमो भी सामने आ चुका है. फराह खान की हिट लिस्ट पर इस बार ज्यादातर घरवाले नजर आ रहे हैं. 

करणवीर मेहरा को टारगेट करने पर फराह खान ने एक-एक करके कई घरवालों की क्लास लगाई. फराह ने ईशा, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, सारा अरफीन खान, रजत दलाल को खूब फटकारा.

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने करणवीर के मामा पर भद्दा कमेंट किया था. इसपर फराह ने तेजिंदर से सवाल किया- करणवीर के मामा PMO में बाथरूम साफ करते होंगे, ये कमेंट सही है या नहीं बताइए?

फराह की बात पर तेजिंदर ने माना कि उनका कमेंट गलत था. वहीं, ईशा सिंह की क्लास लगाते हुए फराह ने कहा कि वो सिर्फ करण की बिचिंग-उनकी बुराई करती हैं. उन्हें देखकर लगता है कि वो करण से ऑब्सेस्ड हैं. 

फराह ने ये भी कहा कि ये करण वीर मेहरा का शो हो गया है. पहले एक कंटेस्टेंट था, जिसे सबसे ज्यादा टारगेट किया गया था वो था सिद्धार्थ शुक्ला और वो शो जीता था. इस बार करण को टारगेट किया जा रहा है. 

वहीं, घर में कई बार वॉयलेंट होने पर फराह ने रजत दलाल की भी क्लास लगाई और उन्हें वॉर्निंग दे डाली. 

रजत से फराह खान बोलीं- रजत तेरे को बिग बॉस ने सारे घर की लड़कियों की रक्षा करने की जिम्मेदारी नहीं दी है. इसपर रजत बोले- मेरे घरवालों ने मुझे ये चीज सिखाई है. 

इसपर फराह तिलमिलाते हुए बोलीं- तो क्या दूसरों के घरवालों ने नहीं सिखाई. रजत तुझे वॉर्निंग दे रही हूं अगर एक और बार फिजिकल फाइट हुई, तो तुम घर से बाहर होगे.