14 साल बाद की पर्दे पर वापसी, इमोशनल हुआ एक्टर, बोला- लोग मुझे देखना तक...

7 Sep 2024

Credit: Fardeen Khan

वेब सीरीज 'हीरामंडी' और फिल्म 'खेल खेल में' से 14 साल बाद वापसी करने वाले फरदीन खान 'विस्फोट' में भी नजर आ रहे हैं.

इमोशनल हुए फरदीन

हाल ही में एक इंटरव्यू में फरदीन खान ने अपने इतने लंबे गैप और 14 साल बाद किया कमबैक पर बात की. एक्टर ने कहा- मैं जानता हूं कि कमबैक को लेकर मेरे अंदर काफी उतार-चढ़ाव और इनसिक्योरिटीज चल रही थीं. 

"मैंने सोचा नहीं था कि एक्टिंग में मैं खुद को फिर से किसी दिन देख पाऊंगा. क्योंकि मैंने बहुत ज्यादा लंबा गैप ले लिया था. मेरे मन में एक बात और आई थी."

"वो ये कि पता नहीं लोग मुझे देखना पसंद करेंगे या नहीं, क्योंकि अब इस बिजनेस में यंग एक्टर्स ज्यादा नजर आते हैं. मैं खुद को दोबारा पर्दे पर नहीं देख रहा था."

"पर अब क्योंकि मैं कमबैक कर चुका हूं तो मैं इसके लिए काफी ग्रेटफुल हूं. संजय गुप्ता ने मुझे मौका दिया वो भी पहली मीटिंग में."

"संजय ने मुझमें विश्वास दिखाया. उन्होंने मुझे 'विस्फोट' की स्क्रिप्ट दी. मैंने पढ़ी और हां कह दिया. मुझे याद है, मैं संजय से मिलकर इमोशनल हो गया था."

बता दें कि फरदीन ने जब ब्रेक लिया तो उन्होंने ऐसा अपने बच्चों के लिए किया था. वो परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे. लेकिन ये समय कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया.