16 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने 14 साल के लंबे गैप के बाद इंडस्ट्री में अपना कमबैक किया है. कमबैक के बाद 'हीरामंडी' से फरदीन ने फैंस का दिल जीत लिया.
हालांकि, फरदीन के बच्चे और परिवार लंदन में रहते हैं. अब इंडस्ट्री में कमबैक करने के बाद फरदीन को मुंबई में रहना पड़ता है, जबकि उनके दोनों बच्चे लंदन में हैं.
Credit: Credit name
Filmfare को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में फरदीन ने बताया कि बच्चों से दूर रहना उनके लिए कितना मुश्किल है.
Credit: Credit name
फरदीन से पूछा गया कि क्या दूर रहकर बच्चों की को-पेरेंटिंग करना मुश्किल है? इसपर एक्टर ने कहा- हां, बहुत मुश्किल है. बच्चों के बारे में बात करते हुए फरदीन काफी इमोशनल भी हो गए.
Credit: Credit name
फरदीन बोले- बच्चों के डेली रूटीन का हिस्सा ना होना मुश्किल है. बच्चों के साथ मेरा काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है. वो बहुत स्पेशल है. शुक्र है कि अब फेसटाइम और जूम है.
Credit: Credit name
फरदीन ने ये भी बताया कि वो जिस माहौल में बड़े हुए हैं उसकी वजह से उन्हें शराब की लत लग गई थी, लेकिन बच्चों को बेहतर इंसान बनाने और उनकी अच्छी परवरिश करने के लिए एक्टर ने शराब पीना बंद कर दिया.
Credit: Credit name
फरदीन खान बोले- मुझे वक्त से पहले ही बड़ा होना पड़ा, क्योंकि मैं जिस तरह के माहौल में पला-बढ़ा था, वो बहुत ही खराब था.
Credit: Credit name
फरदीन ने कहा- मैंने पिछले 4 साल से शराब नहीं पी है. मैंने 15 साल की उम्र में शराब पीना शुरू की थी. उस समय इसका कल्चर था. लोग जब भी जश्न मनाते थे तब शराब पीते थे.
Credit: Credit name
जब लोग दुखी और परेशान होते थे, तब भी शराब पीते थे. शराब पीना बहुत नॉर्मल बात थी. मेरे घर में भी काफी छूट थी. घर में 18 की उम्र से शराब पीने की इजाजत थी. मैं इसे बहुत एन्जॉय करता था.
Credit: Credit name
पर्सनल लाइफ की बात करें तो फरदीन ने 2005 में नताशा से शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं. हालांकि, लंबे समय से उनके अलग होने की चर्चा है. लेकिन उन्होंने कभी सेपरेशन की खबर को कंफर्म नहीं किया.
Credit: Credit name