मोटापा बना मुसीबत, कंटेस्टेंट बोला- लोग थूकते थे मुझपर, फरदीन ने सुनाई आपबीती

5 दिसंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सोनी टीवी पर सिंगिंग की दुनिया के सबसे बड़े और पॉपुलर शो 'इंडियन आइडल' में हर हफ्ते कोई नया गेस्ट आता ही रहता है. हाल ही में शो का नया टीजर जारी हुआ है.

फरदीन ने बताई अपनी कहानी

इस बार शो में एक्टर फरदीन खान और एक्ट्रेस जीनत अमान गेस्ट के तौर पर आए जहां उन्होंने लीजेंडरी एक्टर फिरोज खान की लीगेसी को सभी कंटेस्टेंट्स के साथ याद किया.

शो में कंटेस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत रहे थे. एक कंटेस्टेंट ने अपने गाने से जज की वाहवाही भी लूटी लेकिन उसकी दर्द भरी कहानी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

कंटेस्टेंट ने अपने मोटापे के कारण झेली गई परेशानियों के बारे में सभी को बताया. उन्होंने बताया कि उनका वजन थायराइड जैसी बीमारी के कारण काफी ज्यादा बढ़ गया था, जिस वजह से उनका कई बार मजाक बना.

उन्होंने इस बीच ये भी बताया कि उनके साथी उनपर थूका भी करते थे, जिसे सुनकर वहां बैठे एक्टर फरदीन खान का दिल भर आया. उन्होंने भी अपने बढ़े हुए वजन के बारे में खुलकर बात की.

फरदीन ने कहा, '10 साल पहले मैं भी ट्रोल हुआ था. मेरा वजन भी बहुत बढ़ गया था. मेरा अधिकतम वजन 102 किलो तक बढ़ गया था. मैं उस समय हर जगह ट्रेंड कर रहा था.'

फरदीन ने आगे बताया, 'फेसबुक पर लोग मेरे ट्रोल होने पर बातें करते थे. जो आपने सहन किया है, मैं उसे ठीक तरह से समझता हूं.' फरदीन ने साल 2010 के बाद से फिल्मों से ब्रेक ले लिया था.

उनके पिता के निधन के बाद, उन्होंने अपना ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताया. इस दौरान उनका वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था. उनकी फोटो हर जगह ट्रेंड कर रही थी.

अब, फरदीन ने अपना वजन घटाने के बाद फिल्मों में धमाकेदार वापसी की है. उनके इस साल 3 प्रोजेक्ट्स रिलीज हुए जिसमें उनका काम लोगों को काफी पसंद आया था.